
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पुलिस ने अगवा किशोरी को तलाश लिया है। साथ ही किशोरी का अपहरण करने वाले आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर उसे जेल भेज दिया हैं।

पिरान कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 जनवरी को गांव का ही एक युवक उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया था।

पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी।
बृहस्पतिवार को पुलिस ने आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को किशोरी भी मिल गई है। पुलिस ने आरोपी का दुष्कर्म, पॉक्सो आदि धाराओं में चालान कर दिया है।