Haridwar Jail Break Case: हरिद्वार जिला कारागार से फरार ईनामी वाल्मीकि गुर्गे की पुलिस के साथ मुठभेड़
पुलिस STF और SOG ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को किया गिरफ्तार

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में करीब 4 माह पूर्व रामलीला मंचन के दौरान दो कैदी दीवार कूदकर फरार हो गए थे। फरार हुए कैदियों में एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

जबकि दूसरा अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी था। जेल से दो कैदियों के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ था। पूरे जिले में नाकाबंदी कर पुलिस ने कैदियों की तलाश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

जिसके बाद फरार कैदियों की धरपकड़ को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन करते दस टीम बनायी। प्रत्येक टीम को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी थी इसके अलावा SoG और थाना स्तर पर जेल से फरार हुए कैदियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

वहीं दूसरी ओर फरार कैदियों पर एसएसपी हरिद्वार की संस्तुति पर आइजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल की ओर से 50-50 हजार का ईनाम घोषित की गई।

इसी बीच बृहस्पतिवार की देर रात रानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस STF और SOG और जेल से फरार कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के गुर्गे के बीच मुठभेड़ हो गई।
जवाबी फायरिंग में जेल से फरार पंकज वाल्मीकि के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। कुछ दिनों पहले हरिद्वार पुलिस टीम ने जेल से फरार दूसरे कैदी को चाकू के साथ यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।