भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरिद्वार जिलाधिकारी और जल संस्थान को दी चेतावनी
राहुल बेदी बोले: ग्रामीणों तक शीघ्र नहीं पहुंचा पीने का जल, तो होगा धरना-प्रदर्शन.....
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) हरिद्वार जिले के गांव बढ़ेडी राजपूतान में करोड़ों रुपए की लगात से “हर घर जल” के तहत एक ओवर टैंक और गांव में पाइप लाइन का जाल बिछाया गया था।
लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अब तक ग्रामीणों को पीने योग्य स्वच्छ पानी नसीब तक नहीं हो पाया हैं। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने हरिद्वार जिलाधिकारी और जल संस्थान को चेतावनी दी हैं उन्होंने कहा कि अगर बढ़ेडी राजपूतान में ग्रामीणों को जल्द स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं की गई तो 5 फरवरी को जल संस्थान के गेट बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

हरिद्वार जिले के रुड़की तहसील के गांव बढ़ेडी राजपूतान में “हर घर जल” के तहत एक ओवर टैंक का निर्माण कराया किया गया था। जिसके लिए गांव में सड़को को खोदकर उसमें पाइप लाइन बिछाई गई थी। इसके बावजूद भी अभी तक ओवर टैंक से पानी की सप्लाई नहीं गई हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

वहीं अब भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी ने हरिद्वार जिलाधिकारी और जल संस्थान को चेतावनी दी हैं उन्होंने कहा कि बढ़ेडी राजपूतान में ओवर टैंक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया हैं। इसके बावजूद भी गांव में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही हैं। संगठन द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को पहले भी इस मामले से अवगत कराया गया था लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को जल्द स्वच्छ पानी की सप्लाई नहीं की गई तो 5 फरवरी को जल निगम के गेट बाहर बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके जिम्मेदार जल संस्थान के अधिकारियों होंगे।