पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत दो दर्जन नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
हत्या का प्रयास समेत नौ अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया केस...(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर हुई फायरिंग और उनके समर्थकों के ऊपर जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने शिकायत के आधार पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत दो दर्जन नामजद और अन्य 20-25 अज्ञात के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में खानपुर विधायक उमेश कुमार पक्ष की ओर से जुबैर काजमी की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया गया है कि 26 जनवरी को करीब 3:30 बजे रुड़की में गंगा कैनाल रोड के समीप विधायक उमेश कुमार के सरकारी आवास पर बैठे हुए थे।
आरोप हैं कि इसी दौरान अचानक से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अपने नामजद समर्थकों समेत अन्य 20-25 अज्ञात लोगों के साथ हाथों में रायफल, बन्दूक व देशी कट्टे, सरिये व डंडे लेकर विधायक उमेश कुमार के सरकारी कार्यालय में घुस गए।

और माँ, बहन की गंदी गालियां देकर उमेश कुमार विधायक की हत्या की बात कहने लगे। वहीं उन्होंने और उनके साथियों ने विधायक उमेश कुमार को जान से मारने की नियत से उनके सरकारी आवास में घुस आए और इन लोगों ने एक राय होकर उपरोक्त सपना व अंकित कुमार को मॉ बहन की गंदी गालियों व थप्पड़ मुक्कों से मारपीट करना शुरू कर दिया

और कहा कि तुम लोग उमेश कुमार के बडे समर्थक बनते हो आज तुम्हें जान से मार देंगे मौके पर मौजूद राव इमरान, राव उमर ने ऐसा करने से मना किया तो इन लोगों के साथ भी प्रणव सिंह आदि ने गाली गलौच कर मारपीट करना शुरू कर दिया तथा इमरान आदि को जान से मारने की नियत से उपरोक्त प्रणव सिंह आदि ने अपने हाथों में लिये हथियारों से इमरान आदि के ऊपर कई राउंड फायर किये जिससे राव इमरान समेत अन्य लोगो ने दीवार की आड लेकर बाल-बाल बच गये और ये फायर आवास की खिड़की, दरवाजों व दीवारों पर लगे जिसे सरकारी आवास भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं इस घटना में इमरान समेत अन्य कई लोगों काफी गंभीर चोटे आई हैं। और साथ ही पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन समेत दो दर्जन नामजद और अन्य 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।