Breaking: बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
मेडिकल चेकअप के बाद कोर्ट में होगी पेशी...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बीजेपी नेता और खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को पुलिस ने गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल लेकर पहुंची हैं।

जहां पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का मेडिकल होने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ ही देखने वाली बात होगी कि कोर्ट पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कस्टडी में लेकर जेल भेजती हैं या नहीं?
रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस दौरान खानपुर विधायक उमेश कुमार के समर्थकों और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन व उनके समर्थकों के बीच झड़प भी हुई थी। जिसमे दोनों तरह से जमकर लाठी डंडों और पत्थर चले थे।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और देर रात पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। और साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार को रुड़की पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
वहीं अब बीजेपी नेता और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची हैं। जहां पर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का मेडिकल चेकअप होने के बाद उनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।