Blog
Breaking: खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा दोनों पक्षों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है...(देखिए वीडियो)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो)
रुड़की में हुई गोलीबारी और झड़प के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया हैं।
इसके साथ ही पुलिस ने खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिए है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि आज हुई फायरिंग के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। इसके साथ ही खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और असलहे का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जा रही है। किसी को भी लॉ ऑन ऑर्डर तोड़ने नहीं दिया जाएगा।