Breaking: खानपुर विधायक उमेश कुमार समेत कई अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रानी देवरानी सिंह की तहरीर पर हुआ केस दर्ज....(पढ़िए खबर)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर विधायक उमेश कुमार और उनके करीब दो दर्जन अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया हैं। पुलिस ने रानी देवरानी सिंह की तहरीर पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी रानी देवरानी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को तहरीर देकर बताया कि 25 जनवरी 2025 की शाम को करीब 9 बजे के आस – पास विधायक खानपुर उमेश कुमार और तीन गाडियो में आए उनके साथियों ने रूडकी कैम्प ऑफिस निवास पर पहुंचे।

जहां पर उन्होंने गार्द के सामने उनके बारे में गन्दे गन्दे अपशब्द कहे, और कहा कि राजा चैम्पियन ओर रानी देवयानी को मार दुंगा, और गोली चलवा दी उमेश के साथ आये 15-20 आदमियो ने हमारे गेट को बुरी तरह से धक्का देकर तोडने की कौशिक की, हमारे निजी स्टाफ शिवम, सोनम, संतपाली व बच्चो को हथियार दिखाये ओर जान से मारने की धमकी दी, साथ ही उन्होंने तहरीर में बताया कि सवैधानिक पद का दुरूपयोग है, ओर कायदे कानून का कोई भय नही है। रानी देवरानी सिंह ने एसएसपी हरिद्वार से गुहार लगाते हुए सुरक्षा बढ़ाने की मांग की हैं। और साथ ही उन्होंने विधायक उमेश कुमार की सरकारी सुरक्षा हटाने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।साथ ही उमेश कुमार ने रानी देवयानी के लगाये गये आरोपों को भी खारिज किया है.उमेश कुमार ने कहा मेरे कार्यकर्ता शांत हैं. हमें पुलिस और सरकार पर पूरा भरोसा है।