भाई बना जल्लाद: प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
आरोपी ने पुलिस और मां से खुद बताई पूरी दास्तां, पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आई हैं जहां पर एक भाई ने झूठी शान की खातिर अपनी ही बहन के खून से हाथ रंग लिए।
और अपनी बहन का गला काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई ने खुद ही परिजनों और पुलिस को पूरी दास्तां बताई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वही इस घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मलानपुरा स्थित एक घर में 24 वर्षीय युवती का गला काटकर उसके भाई अमन ने ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी। और हत्या करने के बाद सुबह तक इंतजार करता रहा।
बताया जा रहा है कि जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया। उस समय उसकी मां घर पर नही थी। मां के सुबह घर आने पर आरोपी अमन ने पूरी दास्तां अपनी मां और पुलिस को बताई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया और और साथ ही पुलिस युवती के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई हैं।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया एक युवती की उसके भाई द्वारा हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी, मौके पर पहुचकर साक्ष्य संग्लन की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जानकारी मिली है कि युवक बड़ी बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज था, इसके अलावा भी तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।