उत्तराखंड में सदियों साल पुरानी दरगाह पर शेर भी लगाते हैं हाजिरी
दरगाह शाह मंसूर के सालाना उर्स में उमड़ी अकीदतमंदों की भारी भीड़, मांगी दुआएं..जानिए कहां पर है ये दरगाह
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारों साल पुरानी दरगाह शाह मंसूर का सालाना उर्स शुरू हो गया है।
उर्स में शामिल होने के लिए दूर दराज से अकीदतमंद लोग दरगाह शरीफ पर खिराज ए अकीदत पेश करने और हाजिरी लगाने के लिए वहां पर पहुंच रहे हैं। दरगाह शरीफ पर हर साल रब्बी अव्वल की छ: तारीख को उर्स मनाया जाता हैं।
दरगाह शाह मनशेर यानी शाह मंसूर का उर्स में शामिल होने के लिए अकीदतमंदो की भारी भीड़ जियारत के उमड़ पड़ी।
बताया जाता है कि शाह मंसूर की दरगाह सदियों साल पुरानी हैं। दरगाह शरीफ जंगल में होने के कारण जंगल का राजा शेर भी हाजिरी लगाने के लिए पहुंचता हैं।
और कहा जाता है कि इस दरगाह पर पहुंचने वाले अकीदतमंदो की दुआएं भी पूरी होती है। वही उर्स के दौरान अकीदतमंद लोग गांव देहात से आने वाले जायरीनों के लंगर का विशेष प्रबंध करते हैं।
और लोगो लंगर तकसीम किया जाता हैं। वही उर्स के दौरान दरगाह में विशेष रूप से मुख्य रस्मो को पुराने रीति रिवाज के मुताबिक पूरा किया जाता हैं।