हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का जिले के कई कार्यालयों पर छापेमारी, अधिकारियों में मचा हड़कंप
दफ्तरों में समय पर नहीं पहुंच रहे अधिकारी, डीएम का कड़ा एक्शन
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) तेज तर्रार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने चार्ज संभालते ही एक्शन मोड में आ गए हैं। सोमवार को डीएम कर्मेंद्र सिंह सुबह करीब सवा दस बजे विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए सही अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सप्ष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवम कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों एवम फरयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेंद्र सिंह की विभागो में छापेमारी से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।