स्वच्छ भारत मिशन की कलियर में खुली पोल, खुले में शौच करने के लिए मजबूर जायरीन
राहगीरों को दुर्गन्ध से भारी परेशानी, नगर पंचायत और दरगाह प्रबंधन की विफलता हो रही उजागर
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स का आगाज मेहंदी डोरी की रस्म के साथ शुरू हो गया हैं। उर्स/ मेले की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए दरगाह प्रबंधन और जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर तैयारियो में जुटा हुआ हैं।
लेकिन उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों के प्रति दरगाह प्रबंधन और नगर पंचायत अधिकारी संवेदनशील नजर नही आ रहे हैं। जिसके कारण जायरीनों को खुले में शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ा रहा है।
दरगाह साबिर पाक के 756वे सालाना उर्स की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिए जिला प्रशासन और दरगाह प्रबंधन जद्दोजहद में जुटा हुआ है। लेकिन अभी तक कलियर पहुंचे जायरीनों के लिए व्यवस्था धरातल पर नजर नही दिखाई दे रही है।
जिसके कारण जायरीनों को रुड़की कलियर मार्ग पर खुले में शौच करने को विवश होना पड़ रहा हैं। वही इस मार्ग से आने जाने वाले राहगीरों को दुर्गन्ध के कारण मुंह ढक कर वहां से गुजरना पड़ रहा हैं। जोकि भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ अभियान मिशन को पलीता लगाया जा रहा है।
गौरतलब हैं कि नगर पंचायत पिरान कलियर की ओर से लाखो रुपए खर्च कर रुड़की कलियर मार्ग पर कई शौचालयों का निर्माण कराया गया था। लेकिन रख रखाव के अभाव में शौचालय क्षतिग्रस्त पड़े है।
बनाए गए शौचालयों के गेट और उसने पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई है। और साथ ही शौचालयों में गंदगी फैली हुई हैं। जिसके कारण जायरीनों को खुले में शौच करने के लिए विवश होना पड़ रहा है।
वही दूसरी ओर उर्स/मेले के दौरान सालाना उर्स शुरू होते ही मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था दरगाह प्रबंधन की ओर से की जाती है। लेकिन इस बार उर्स/मेले में कही पर मोबाइल टॉयलेट नहीं लगाए गए हैं। जिसके कारण उर्स/मेले में आने वाले जायरीनों को खुले में ही नहर किनारे शौच के लिए जाना पड़ रहा है।
और साथ ही सड़क किनारे और अस्थाई मेला कोतवाली में गन्दगी के अंबर लगा हुआ है। जिससे की शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की पोल खुलती नजर आ रही है।
ईओ भगवंत सिंह बिष्ट का कहना है कि सड़क किनारे बनाए गए शौचालयों को उर्स के बाद तोड़कर नए कैमिकल टैंक युक्त शौचालय बनाए जाएंगे। आने वाले समय में जायरीनों और स्थानीय नगरवासियों को कोई दिक्कत का सामना नही होने दिया जाएगा।