नवनियुक्त हरिद्वार जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान की शिष्टाचार मुलाकात
नवनियुक्त डीएम और पुलिस कप्तान की सौहार्दपूर्ण वातावरण समेत कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा...
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नवनियुक्त हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह से शिष्टाचार मुलाकात के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल डीएम कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वही मुलाकात के दौरान जिले के दोनो बड़े अधिकारियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
हाल में ही हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का ट्रान्सफर होने के बाद अब उनकी जगह नए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को बनाया गया हैं। नवनियुक्त जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के चार्ज संभालते ही उनसे मुलाकात करने वाले का सिलसिला लगातार जारी है।
लेकिन इसी बीच शनिवार को हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल रोशनाबाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने नवनियुक्त डीएम कर्मेंद्र सिंह का पुष्प गुच्छ भेंट कर उनके साथ शिष्टाचार मुलाकात की। इसके बाद दोनो जिले के अधिकारियों के बीच जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।