11 हत्याएं, 27 मुकदमे और दो लाख रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश चढ़ा उत्तराखंड STF के हत्थे
लूट, डकैती, रगंदारी और बलवा समेत 27 से ज्यादा मुकदमे दर्ज, दो साल पहले खनन कारोबारी को थाने के बाहर मारी थी गोली
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड एसटीएफ और पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। संयुक्त टीम ने बिहार के एक कुख्यात बदमाश रंजीत चौधरी को लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
कुख्यात बदमाश रंजीत चौधरी पर बिहार और झारखंड में 11 हत्याएं और 27 मुकदमे दर्ज हैं। कुख्यात बदमाश पर बिहार डीजीपी ने 2 लाख रुपए का इनाम भी रखा हुआ था।
वही बदमाश रंजीत चौधरी ने दो साल पूर्व थाने के बाहर ही खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। और मौके से फरार हो गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुख्यात बदमाश रंजीत चौधरी किस किस्म का अपराधी हैं। और उसने कितने मासूमों को सुपारी लेकर मौत की नींद सुलाया हैं।
उत्तराखंड एसटीएफ और पौड़ी पुलिस को मिली थी बिहार एसटीएफ से कुख्यात की लीड…
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि बीती 6 सितंबर को बिहार एसटीएफ ने सूचना दी थी कि पटना के रानी तालब थाने में हत्या और अन्य मुकदमों में फरार 2 लाख का इनामी अपराधी रंजीत चौधरी इस वक्त पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में है। सूचना मिलते ही उत्तराखंड एसटीएफ और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए देर रात रंजीत चौधरी को गिरफ्तार किया। कुख्यात बदमाश रंजीत चौधरी एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वहां पर रह रहे था।
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि रंजिश के चलते रंजीत चौधरी के भाई और पिता की हत्या कर दी गई थी। जिसके कारण बदला लेने से नियत से यहीं से रंजित चौधरी का क्राइम का नया सफर शुरु हुआ। सबसे पहले रंजीत चौधरी ने भाई और पिता के हत्या में शामिल लोगों को मारा। उसके बाद रंजित चौधरी पैसे लेकर हत्या करने लगा। और रंगदारी लूट और डकैती जैसी घटनाओं को भी अंजाम देने लगा ।