यात्रीगण कृपा ध्यान दें.. साबिर पाक के सालाना उर्स के मद्देनजर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रुड़की होगा ठहराव
जायरिनों की सुविधा के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, लगेंगे अतिरिक्त टिकट काउंटर

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक के 756वें सालाना उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों के लिए खुशखबरी वाली खबर हैं।
उर्स में शामिल होने वाले जायरीनों के लिए रेलवे की ओर से कई अतिरिक्त एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी। मुरादाबाद से गुजरने वाली नौ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को 10 से 20 सितंबर के बीच उर्स/ मेले के दौरान रुड़की में ठहराव दिया गया हैं।
दरगाह साबिर पाक पिरान कलियर:(फोटो)
और साथ ही दूरदराज से उर्स में पहुंचने वाले जायरिनो को परेशानी का सामना ना करना पड़े उसके लिए कई स्टेशनों पर अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं। इससे मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा आदि से कलियर शरीफ जाने वाली सैकड़ों जायरीनों को सहूलियत होगी।
(फाइल फोटो)
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कलियर शरीफ में आयोजित उर्स के दौरान 10 से 20 सितंबर के बीच मुरादाबाद से रुड़की तक नौ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

मुरादाबाद से गुजरने वाली इन ट्रेनों को रुड़की में ठहराव देने की घोषणा की गई है और साथ कई स्टेशनों पर अतिरिक्त अनारक्षित टिकट काउंटर खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे रेलवे से सफर करने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इन ट्रेनों को दिया गया ठहराव…
- 14617-18 जनसेवा एक्सप्रेस
- 15211-12 जननायक एक्सप्रेस
- 15531-32 जनसाधारण एक्सप्रेस
- 12237-38 बेगमपुरा एक्सप्रेस
- 12317-18 अकाल तख्त एक्सप्रेस
- 14605-06 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 12491-92 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस
- 12331-32 हिमगिरी एक्सप्रेस
- 12357-58 दुर्गियाना एक्सप्रेस