
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश में चल रही तबादला एक्सप्रेस के बीच शासन ने फिर बड़ा फेरबदल किया है।
(फाइल फोटो)
सचिवालय में गृह विभाग में तैनात उप सचिव अखिलेश मिश्रा को उत्तराखंड समान नागरिक संहिता प्रकोष्ठ में विशेष अधिकारी/OSD नियुक्त किया हैं।
(फाइल फोटो)
वही शासन ने अब तक प्रकोष्ठ OSD की जिम्मेदारी संभाल रहे उधमसिंह नगर के राजस्व निरीक्षक निर्भय जैन को उनके दायित्व से मुक्त किया है। और साथ ही उनको वापस मूल विभाग भेजा गया हैं। अब उत्तराखंड समान नागरिक संहिता प्रकोष्ठ में विशेष अधिकारी/OSD की जिम्मेदारी अखिलेश मिश्रा को सौंपी गई हैं।