देर रात बदमाश और पुलिस टीम से हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर मुशर्रत के पैर में लगी गोली
ढूंगा गांव में हुई लूट की घटना में शामिल था आरोपी बदमाश, घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए कराया अस्पताल में भर्ती

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून पुलिस और बदमाश के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी हैं।
घायल बदमाश मुसर्रत उर्फ छोटा को पुलिस ने उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया है। वही सूचना मिलते ही देर रात एसएसपी देहरादून अजय सिंह मौके पर पहुंचे थे।
(फाइल फोटो)
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात सुद्दूवाला चौक पर पुलिस चेकिंग कर रही थी इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की टीवीएस मोटरसाइकिल चेकिंग के दौरान भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर ढाकुवाली रोड पर जंगल किनारे बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर किया गया।
जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर मुसर्रत उर्फ छोटा के पैर में गोली लग गई। जिससे बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश से 315 बोर का तमंचा मय कारतूस के बरामद किया।
सूचना मिलते ही देर रात दून एसएसपी अजय सिंह मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली।
(फाइल फोटो)
पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर स्थित ढूंगा गांव में 18 अप्रैल को लूट करने चार बदमाश पहुंचे थे। 26 अप्रैल को पुलिस ने उनमें से दो आरोपियों को अरेस्ट किया था। और आरोपी मुशर्रत फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस को तलाश थी।
जिसको पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बदमाश मुसर्रत पर अलग अलग धाराओं में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।