“डिजिटल लुटेरे” नगदी और पेटीएम कराकर लूट की घटना को अंजाम देते थे बदमाश
पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर किया लूट की घटना का खुलासा, 4 बदमाश गिरफ्तार, नगदी और फोन बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) डिजिटल दौर में आजकल लुटेरे भी डिजिटल हो गए। लेकिन हाई टेक पुलिस के शिकंजे में लुटेरे स्वयं फंस जाते है।
जी हां रुड़की गंगनहर पुलिस ने ऐसे ही लूट के मामले का एक हफ्ते के भीतर खुलासा करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 हजार रुपए की नगदी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
(फाइल फोटो)
गंगनहर कोतवाल गोविंद कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को साहिब निवासी बंधा रोड महिग्रान रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दो लड़के और उसके अन्य दो अज्ञात साथियों ने उससे 8 हजार रुपए की नगदी छीन ली।
(फाइल फोटो)
और उन्होंने उसको डरा धमकाकर एक नंबर पर पच्चीस सौ रुपए (2500) पेटीएम में डलवा लिए। और मौके से वहां से भाग गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह के निर्देश पर जल्द खुलासा करने के लिए अलग अलग टीमों के गठन किया गया था।
इसी कड़ी में रविवार देर रात गंगनहर पुलिस को सफलता हासिल हुई। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले अब्दुल समद, साकिब, शाहरुख,सुहैब निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से 5 हजार रुपए की नगदी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश कर दिया है। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं। टीम में अस्पताल चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल रणवीर सिंह, अजय दत्त, अजय शामिल रहे।