Blog

पुलिस ने खोला गुमशुदगी का राज, हत्या का निकला मामला

दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, जानिए हत्या का कारण

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लक्सर पुलिस ने कचरे के ढेर से मिले शव की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। जिसमे पुलिस ने कातिल दोस्त को गिरफ्तार किया है।

और आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त साफा बरामद कर लिया है।

(फाइल फोटो)

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने घटना की सही जानकारी जुटाने के लिए एसपी देहात स्वपन किशोर और सीओ निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।

(फाइल फोटो)

पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी अफसाना ने 28 मार्च को पुलिस को अपने पति शफीक की घर से बिना बताए कही चले जाने के संबंध में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसी दौरान पुलिस को 13 अप्रैल को खण्डजा सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में सडी गली अवस्था में एक शव बरामद हुआ था। जिसकी शिनाख्त शफीक पुत्र जमील निवासी खण्डजा कुतुबपुर के रूप में हुई।

(फाइल फोटो)

टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो घटना की हकीकत सामने आ गई। इसी दौरान पुलिस ने दबिश देकर घटना में शामिल आरोपी सादिक निवासी खण्डजा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर लिया।

कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी सादिक ने बताया कि मृतक शफीक और उसकी गहरी दोस्ती हैं। और मृतक टेम्पु चलाकर अपना गुजारा करता है। और दोनो नशे के आदी हैं। 25 मार्च की शाम को मृतक सादिक शराब लेने के लिए जा रहा था। लेकिन वह स्मैक पीना चाहता था।

इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई और वह बहस इतनी बढ़ गई कि दोनो में मारपीट हो गई। तभी उसने शफीक का साफे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। और शव को कचरे के ढेर में जहां पर लोग मछली और मुर्गे के अवशेष डालते थे वहां पर छिपा दिया। जिससे किसी को शव की जानकारी ना मिल सके। और मृतक की गुमशुदगी एक राज बनकर रह जाए। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में शामिल साफा बरामद कर लिया है।

टीम में सीओ निहारिका सेमवाल, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान, एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई दीपक चौधरी, रियाज अली, टीकम सिंह शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!