राज्य निर्वाचन आयोग की कल होगी अग्नि परीक्षा, राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर कल होगा मतदान
पुलिस प्रशासन समेत सभी महकमों ने की तैयारियां पूर्ण, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) लोकतंत्र में जनता ही उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करती है। और यही लोकतंत्र की खूबी और मजबूती भी है। इसलिए लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है।
इसी थीम के तहत दूर-दराज के गांवों तक पोलिंग पार्टी पहुंच रही है। ताकि लोग कल अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कल यानी शुक्रवार को उत्तराखंड की पांचों लोक सभा सीटों पर मतदान होना है। जिसको लेकर मतदाताओं काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वही प्रदेश की पांच लोकसभा निर्वाचन सीटों पर कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जिसमें टिहरी सीट पर 11, पौड़ी गढ़वाल पर 13, अल्मोड़ा में सात, नैनीताल में 10 और हरिद्वार में 14 मैदान मे हैं।
कल यानी शुक्रवार को राज्य के 55 प्रत्याशियों की किस्मत कैद ईवीएम में कैद हो जायेगी। इस बार 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा। कल पुलिस प्रशासन समेत सभी महकमों ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली है।
कल पुलिस बल के साथ साथ राज्य निर्वाचन आयोग की अग्नि परीक्षा होगी। वही राज्य में पोलिंग पार्टियों की रवानगी का सिलसिला जारी है।
वहीं, आज 11 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना की जाएंगी। सुरक्षा के लिहाज से पैरामिलिट्री फोर्स के साथ साथ चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। इससे पहले राज्य में चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। प्रदेश में शराबबंदी लागू हो गई है। मतदान संपन्न होने तक शराब की बिक्री और लाने-ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।