क्लिक👆उत्तराखंड:- (ब्यूरो) रुड़की शिक्षानगरी में अपराध के बढ़ते ग्राफ ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी हैं। शहर में देर रात हुई वारदात ने हर एक व्यक्ति को झकझोर रख दिया। वारदात इतनी भयानक थी कि वीडियो देखकर हर एक आदमी का कलेजा पसीज गया। पुलिस ने हत्याकांड की वारदात का 12 घंटे के अंदर खुलासा तो कर दिया। लेकिन वारदात को लेकर शहरवासियों में अब भी दहशत बनी हुई है।
(देर रात घटना के समय लोगो की भीड़)
रुड़की के पश्चिमी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू पुत्र स्वामीनाथ रुड़की टॉकीज के पास अंडे की ठेली लगाता था। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे कुछ युवक उसकी ठेली पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने आकाश के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। इतना ही नहीं युवकों ने बाल्टी से अनेकों बार प्राणघात हमला करते हुए पीट पीटकर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। वारदात की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवाया दिया था।
वही बुधवार को पुलिस ने हत्याकांड की वारदात का 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया और घटना में शामिल मुख्य आरोपी अभिषेक निवासी बिंदु खड़क भगवानपुर को हत्या में शामिल बाल्टी के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उसका और उसके दोस्तों का मृतक आकाश से झगडा हुआ था। सबक सिखाने की नियत से अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आकाश को जान से मारने का प्लान बनाया और रात के समय रूडकी टाकिज के पास बाल्टी से लगातार 8-10 बार वार कर आकाश को मृत समझ कर मौके से फरार हो गए थे।
एसपी देहात स्वपन किशोर ने बताया कि आरोपी अभिषेक निवासी बिंदु खड़क थाना भगवानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। और फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।