क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) पिरान कलियर में 2015 से अब तक थाने को अपना निजी आशियाना नही मिल पाया हैं। नौ साल बीत जाने के बाद भी थाने का भवन ना बनाने के कारण चौकी से ही थाना संचलित किया जा रहा हैं। कलियर थाने में क्षेत्र के 28 गांव को मिलाकर कलियर थाना बनाया गया था। जिसमे इमलीखेड़ा चौकी और धनोरी चौकी को शामिल किया था। थाने के भवन नही बनने से पुलिसकर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। थाने पर विभिन्न कार्यालय संचालित करने के लिए पर्याप्त भवन नही होने कारण मालखाना और लावारिस एवं सीज वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त जगह नही हैं। लेकिन एक बार से थाने भवन बनने की आस जगी हैं।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी के निर्देश पर प्रशासन पीडब्ल्यूडी और ऊर्जा निगम की संयुक्त टीम ने थाने की भवन के निर्माण के लिए चिन्हित दोनो भूमि की पैमाइश की। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही हैं। उससे पहले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने शनिवार को थाने के भवन के निर्माण के लिए कलियर में रहमतपुर रोड और दरगाह के पास पड़ी चिन्हित भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया था।
मंगलवार को ज्वांइट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर प्रशासन ,पीडब्लूडी और ऊर्जा निगम की टीम ने भूमि की पैमाइश की। ऊर्जा निगम की टीम बिजली लाईन शिफ्टिंग करने और पीडब्ल्यूडी कलियर में रहमतपुर रोड़ पर भूमि में भराव का स्टिमेन्ट बना रही हैं।
ज्वांइट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी ने बताया कि थाने के भवन के निर्माण के लिए दोनो भूमि का सर्वे कराया गया हैं। दोनो में से जो भूमि थाने के भवन के लिए बेहतर रहेगी। उसमें थाने का निर्माण कराया जाएगा।