क्लिक👆उत्तराखंड:- (बुरहान राजपुत) ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में चीला में गाडी के ट्रायल के दौरान हुए हादसे में नहर में गिरकर हुए लापता वार्डन की खोज के लिए एसडीआरएफ टीम ने नहर में डेरा डाला लिया हैं।
देर रात एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन उनके हाथ कामयाबी नहीं मिली।
आपकों बता दे कि कल यानी सोमवार को चिला में टायर फटने से दो रेंजरों सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चीला का एक वार्डन नहर में गिरने के कारण लापता हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर गंभीर रूप से घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था।
मंगलवार को फिर से SDRF डीप डाइविंग टीम द्वारा शक्ति नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमे लापता वार्डन की खोज के प्रयास किए जा रहे हैं।