मदरसों की ताबड़तोड़ सीलिंग पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा को हटाने का जेहाद होगा अब शुरू...(देखिए वीडियो)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) देहरादून हरिद्वार समेत अन्य जिलों में मदरसों के खिलाफ चल रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद कांग्रेस पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बयान सामने आया हैं।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया के सामने कहा कि प्रदेश भर में भाजपा के जिहाद को हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर कई आरोप भी लगाए हैं।
उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर हो रही प्रशासनिक कार्रवाई के बीच अब इस मुद्दे पर राजनीति भी गर्मा गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जिन मदरसों को अवैध बताकर बंद किया जा रहा है, वहां पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा का क्या प्रबंध किया गया है? क्या सरकार ने उनके भविष्य के बारे में कोई योजना बनाई है?

वहीं हरीश रावत ने का कहना हैं कि मदरसा संचालकों ने नियमों के तहत पंजीकरण के लिए आवेदन किया है, ऐसे में बिना उचित प्रक्रिया पूरी किए इन पर एकतरफा कार्रवाई करना सही नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा को हर चीज में जिहाद दिखाई देता हैं। उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड वालों को भाजपा हटाओ जिहाद मुहिम शुरू करनी पड़ेगी।