दिनदहाड़े बाग में चल रही थी गौकशी, पुलिस की छापेमारी से मचा हड़कंप
मौके से भारी मात्र में गोमांस बरामद, पिता और दो पुत्रों समेत 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले में गोकशी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन गोकशी के मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हो रही है। इसके बावजूद भी गौ तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
ताजा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आम के बाग में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान गौकशी करने वाले आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस ने बाग से प्रतिबंधित मांस और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

वहीं, मौके से तीनों आरोपी भागने में कामयाब हो गए। जिनके खिलाफ पुलिस ने गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को भगवानपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दौड़बसी से खेलपुर जाने वाले मार्ग पर आम के बाग में दिनदहाड़े गौकशी की जा रही हैं।

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की भनक लगते ही आरोपी गौ तस्कर मौके से गौमांस छोड़कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाग से करीब 150 किलो गौमांस, गौवंश के अवशेष, उपकरण और मोबाइल बरामद किया हैं।

वहीं पुलिस ने मौके से फरार अकबर,अहसान, शाहबान निवासी सिकंदरपुर थाना भगवानपुर के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी आपस में पिता और दो पुत्र हैं। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल चंद्र विकास, कांस्टेबल सुशील तोमर, होमगार्ड रूपचंद, गौरव शामिल रहे।