कल होगा घमासान, क्या पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का चक्रव्यूह तोड़ पाएगा विरोधी खेमा?…..
जमीनी स्तर के नेता बिगाड़ सकते हैं चुनावी खेल...

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत के चुनावी घमासान में कल यानी बृहस्पतिवार को छह अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों समेत दर्जनों सभासदों का भाग्य मत पेटियों में कैद हो जाएगा। जिसके बाद आगामी 25 जनवरी को कलियर को अपना “चेयरमैन” और वार्ड वासियों को अपना सभासद मिल जाएगा।
लेकिन अगर बात कि जाए चुनावी दंगल की तो इस बार कलियर में दो विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई हैं। बसपा के कद्दावर नेता और लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद अपनी बहन बसपा प्रत्याशी समीना को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में कड़ी मेहनत की हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के लिए विधायक फुरकान अहमद ने पूरा जोर लगाकर चुनावी समीकरण बदले हैं।
लेकिन चुनावी रण में हुंकार भर रही निर्दलीय प्रत्याशी मुंसरीना के लिए पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली अपनी स्टार प्रचारक जनता के साथ ही चुनाव में आखिरी दौर तक जुटे रहे। और नगर के सभी वर्गों का प्यार और आशीर्वाद मिला।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने पिता को नवसृजित नगर पंचायत पिरान कलियर का चेयरमैन बनाने में कामयाब हुए थे। लेकिन इस बार चाची मुंसरीना को चेयरमैन अध्यक्ष बनाना उनका लक्ष्य होगा। लेकिन सवाल यही हैं कि क्या विरोधी खेमा पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली का चक्रव्यूह तोड़ पाएगा? यह तो आने वाली 25 जनवरी को साफ हो जाएगा।