
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कलियर दरगाह साबिर पाक में अवैध तरीके से जियारत कराने वाले फर्जी खादिमों और अन्य शरारती लोगों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की का कड़ा एक्शन शुरू हो गया हैं।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने दरगाह प्रबंधक को सख्त दिशा निर्देश देते हुए फर्जी तरीके से जियारत कराने वालों लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं। और साथ ही कलियर में बकायदा अनाउसमेंट कर सख्त जानकारी दी गई है।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में प्रतिदिन हजारों की संख्या में अकीदतमंद जायरीन जियारत के लिए कलियर पहुंचते हैं। जायरीनों की सुविधा के लिए दरगाह में प्रबंधक, कर्मचारियों और पीआरडी जवानों की तैनाती की गई हैं।

लेकिन फिर भी फर्जी खादिम और अन्य शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे। कई बार कार्यवाही होने के बाद भी फर्जी खादिम कलियर पहुंचे जायरीनों से जियारत के नाम पर पैसे वसूलते हैं। और अवैध तरीके से जियारत कराते हैं।

जिसको लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा ने सख़्ताई दिखाते हुए अवैध तरीके से जियारत कराने वाले लोगों के खिलाफ दरगाह प्रबंधक को कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही दरगाह कर्मचारियों और पीआरडी जवानों दिशा निर्देश दिया गया है कि अगर कोई शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आता हैं। तो उसके खिलाफ कार्यवाही करे। जिसको लेकर फर्जी खादिमों में हलचल बढ़ गई है।