क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के वार्ड 06 से तय्यब मलिक ने धुआंधार प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। सभासद प्रत्याशी तय्यब मलिक ने डोर टू डोर वोट मांगे। और अपने हक में वोट देने की अपील की।
नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के चुनावी रण में चुनावी मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा हैं। प्रत्याशी घर घर वोट देने की अपील कर रहे है। वहीं जनता भी समर्थन देने की बात कह रही है। लेकिन इस बार सभासद प्रत्याशी के तौर चुनावी मैदान में उतरे वार्ड नंबर 6 के प्रत्याशी तय्यब मलिक को भी जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा हैं।
तय्यब मलिक अपने खेमे के साथ दिन रात मेहनत कर रहे है। और उनकी टीम भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं। और डोर टू डोर वोट देने की अपील कर रहे हैं। सभासद प्रत्याशी तय्यब मलिक ने बताया कि उनको विश्वास हैं कि जनता उनको भरपूर वोट से नवाजेगी। सभासद निर्वाचित होने के बाद वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान निकाला जाएगा। और वार्ड का चहुंमुखी विकास कार्य कराया जाएगा।