
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर थाना क्षेत्र पुलिस ने शुक्रवार को गौ तस्कर के साथ हुई मुठभेड़ के बाद घटना में शामिल दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद किया हैं।

थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बीते शुक्रवार की देर रात पुलिस और गौ तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई थी।
इस दौरान पुलिस ने शातिर गौ तस्कर अनीश निवासी सिकरोड़ा थाना भगवानपुर को मुठभेड़ के बाद मौके से गिरफ्तार कर लिया था।

पूछताछ के दौरान शातिर गौ तस्कर अनीश ने पशु चोरी की घटना में शामिल अपने एक अन्य साथी शावेज़ निवासी सिकरोड़ा का नाम उजागर किया था।

आरोपी की धरपकड़ के पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी दौरान धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज की टीम ने आरोपी शावेज़ को बहादराबाद नहर पटरी किनारे से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी शावेज़ को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भरद्वाज, रिपेंद्र, परवेज,अजब सिंह शामिल रहे।