उत्तराखंड निकाय चुनाव: पत्रकार अब बनेंगे नेता
वरिष्ठ पत्रकार से लेकर युवा पत्रकारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, बोले- राजनीति नहीं सेवा करेंगे
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड में नगरीय निकाय चुनाव के लिए चार दिन चली नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नामांकन प्रक्रिया में शामिल होने के बाद कई दिग्गज नेताओं से लेकर कई पत्रकारों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।
जिसमें हरिद्वार जिले से तीन पत्रकारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया हैं। जोकि पत्रकारिता के साथ साथ आमजन की समस्याओं को अधिकारियों को रूबरू कराते हैं।
अब इन पत्रकारों द्वारा निकाय चुनाव में प्रतिभाग किया गया हैं। वही इन पत्रकारों का निकाय चुनाव में प्रतिभाग करने का मकसद राजनीति नहीं, सेवा करना हैं। और गरीबों की आवाज को सरकार तक पहुंचना हैं।
वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी…. वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी मूलरूप से ज्वालापुर के वार्ड नंबर 44 के रहने वाले हैं। और लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम जमाए हुए हैं। अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते उन्होंने हरिद्वार जिले में अलग पहचान बनाई हुई है। इसके अलावा गरीबों की मदद में भी सबसे आगे आते है। हरिद्वार जिले के साथ उपनगरी ज्वालापुर में गरीबों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार से समाधान उनका निकाल लेते हैं। इस बार वरिष्ठ पत्रकार अहसान अंसारी ने हरिद्वार नगर निगम के त्रिमूर्ति नगर वार्ड नंबर 44 से पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया हैं।
युवा पत्रकार फुरकान अंसारी….. पत्रकार फुरकान अंसारी ने भी हरिद्वार नगर निगम सीट के वार्ड नंबर 37 कोटरावन से निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है।
पत्रकार सुमित सैनी…. इमलीखेड़ा नगर पंचायत के माजरी के रहने वाले युवा पत्रकार सुमित सैनी को नवसृजित नगर पंचायत इमलीखेड़ा से सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 03 से भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर पत्रकार सुमित सैनी वार्ड नंबर 03 से जीत हासिल करते हैं तो सभासदों की लिस्ट में नगर पंचायत इमलीखेड़ा के इतिहास के पन्नों में उनका नाम दर्ज हो जाएगा।