दर्दनाक हादसा: मेटाडोर(बस) और लकड़ी से भरे ट्रैक्टर- ट्राली की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत,दूसरा गंभीर रूप से घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में भिजवाया अस्पताल, टैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कलियर धनौरी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मेटाडोर(बस) और लकड़ी से भरे एक ट्रैक्टर ट्राली मे टक्कर लगे एक मेटाडोर(बस) चालक की मौके पर मौत हो गई।
जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। और वही पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही पुलिस ने लकड़ी से भरे टैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक कलियर धनौरी मार्ग पर देर रात करीब साढ़े दस बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे लकड़ी से भरे टैक्टर ट्राली और मेटाडोर(बस) की आपस में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मेटाडोर(बस) के परखचे उड़ गए।
इस हादसे में मेटाडोर चालक मनोज गिरी निवासी दौलतपुर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी सोनू घायल हो गया। हादसे के बाद टैक्टर ट्राली चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। और वही पुलिस ने घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
एसएसआई आमिर खान:(फोटो)
एसएसआई आमिर खान ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।