लक्सर में रेलवे सिग्नल पर मिट्टी डालकर दो ट्रेनों को लूटने का प्रयास, यात्रियों के विरोध पर ट्रेन पर पथराव
सनसनीखेज वारदात के बाद दो राज्यों की पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के लक्सर में लुटेरों ने रेलवे सिग्नल पर गीली मिट्टी डालकर दो ट्रेनों को लूटने का प्रयास किया। लेकिन शातिर लुटेरे अपने मकसद में कामयाब नही हो पाए।
(फाइल फोटो)
तो बदमाशों ने ट्रेनों पर पथराव कर दिया। ट्रेन चालको और यात्रियों की सजगता के चलते एक बड़ी घटना घटित होने से बच गई।
सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड रेलवे की कई टीमें मौके पर पहुंची और टीमें घटना की जांच में जुट गई है।
(फाइल फोटो)
जानकारी के मुताबिक मामला बृहस्पतिवार का हैं जहां सहारनपुर-मुरादाबाद रेल मार्ग पर लक्सर रेलवे स्टेशन के पास बदमाशों ने सिग्नल पर गीली मिट्टी लगाकर दो ट्रेनों को रोक दिया।
(घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे अधिकारी)
इसके बाद बदमाश डिब्बों में चढ़े और हथियारों के बल पर यात्रियों से लूटपाट शुरू करने का प्रयास किया। तो यात्रियों के शोर मचाने पर चालकों ने गाड़ी चलाई तो बदमाश खेतों के रास्ते फरार हो गए।
(फाइल फोटो)
अपने मकसद में कामयाब ना होने पर शातिर लुटेरों ने ट्रेन पर पथराव भी किया। बदमाशों ने कुछ ही मिनटों बाद यहां से गुजर रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में भी बिल्कुल ऐसे ही वारदात को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
शातिर बदमाशों ने सिग्नल पर लगा कैमरा भी ले गए अपने साथ, पुलिस कड़ी जोड़ने के प्रयास में लगी…….
लक्सर में लुटेरों ने रेलवे सिग्नल पर गीली मिट्टी डालकर दो ट्रेनों को लूटने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। वारदात के समय बदमाशों ने रेलवे सिग्नल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने साथ ले गए।
(फाइल फोटो)
बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में वॉइस रिकॉर्डिंग होती हैं। जिसमे बदमाशों की आवाज और घटना स्थल पर घटित वारदात कैमरे में कैद हो गई। और साथ ही बताया जा रहा है कि कैमरे की डीवीआर कही और कनेक्ट थी।
जिसके कारण पुलिस बदमशो की वॉइस रिकॉर्डिंग और कैमरे की डीवीआर में गिरोह का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। पुलिस को अभी एक गिरोह पर शक है। और साथ ही पुलिस कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।
क्या कहते हैं अधिकारी….
मुरादाबाद डीआरएम राजकुमार सिंह ने बताया दोनो राज्यो की टीमें घटना स्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंची हैं। घटना की हर एंगल से हो रही हैं। जल्द ही घटना का खुलासा हो जायेगा। और साथ ही घटनास्थल के आसपास ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।