दरगाह क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी, जगह जगह हाल बेहाल
दरगाह से करोड़ों रुपए की आमदनी, लेकिन सुविधा जीरो क्यों?
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) पिरान कलियर दरगाह क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई हैं। दरगाह क्षेत्र में बिगड़ रही साफ-सफाई व्यवस्था की वजह से जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं।
नालियां जाम होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। लेकिन साफ सफाई को लेकर दरगाह प्रबंधन और सफाई सुपरवाइजर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जबकि दरगाह क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पटरी से ना उतरे उसके लिए दरगाह कार्यालय में विशेष रूप से सफाई सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारी तैनात किए गया।
(फाइल फोटो)
बीते दिनों जेठ और नौचंदी जुमेरात के मौके पर देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में अकीदतमंद जायरीन कलियर पहुंचे थे।
लेकिन नाले नालियां चौक होने के कारण सड़कों पर बहे रहे गंदे पानी से जायरीनों को होकर गुजरना पड़ा था।
और अब भी हालात जस के तस बने हुए हैं। और जगह जगह कूड़े के अंबार लगे हुए हैं। जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही हैं।
दुर्गंध के कारण जायरीनों को मुंह ढक्कर निकाला पड़ रहा है। वही जगह जगह कूड़े के ढेर के कारण मक्खी मच्छर पनपने का खौफ स्थानीय लोगों को सता रहा है।
जिसके कारण लोगो को भयंकर बीमारी का डर भी सता रहा है। और साथ ही नाले नालियां चौक पड़ी है। जिसमे दरगाह प्रबंधन पर कई सवाल खड़े होते हैं। कि जब दरगाह से करोड़ों रुपए की आमदनी होती हैं। तो जायरीनों को सुविधा उपलब्ध क्यों नहीं कराई जाती है। सफाई कर्मचारियों की लंबी फौज तैनात तो सफाई व्यवस्था बार बार क्यों डगमगा जाती है। और साथ ही सुविधा के नाम पर दरगाह प्रबंधन फिसड्डी साबित क्यों हो रहा है? इसके साथ ही दरगाह प्रबंधन कई सवालों के बीच घिरे हैं।