क्राइमहरिद्वार

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह पर लगी गैंगस्टर: हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीम ने गैंग लीडर समेत 3 आपराधिक शातिर सरगनाओं को दबोचा 

एसएसपी हरिद्वार के विश्वास पर खरा उतर रहे हैं तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर अंकुर शर्मा और खेमेंद्र गंगवार.....(पढ़िए खबर)

खबर को सुनिए

क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपूत) फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। कई मामलों में नामजद 3 आरोपियों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

फाइल फोटो

वही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस और बहादराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गिरोह में शामिल गैंग लीडर समेत 3 सरगनाओं को दबोच लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

(फाइल फोटो)

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने में माहिर हैं। फर्जी दस्तावेज तैयार करके यह ट्रस्ट और अन्य लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं। जिसके बाद एसएसपी के निर्देशानुसार तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल:फोटो

हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़े दिशा-निर्देश के बाद अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर अधिनियम की धाराओं में मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं।

फाइल फोटो

एसएसपी ने सभी सीओ और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई खेमेंद्र गंगवार और थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा

जिले में अपनी छाप छोड़ने वाले तेज तर्रार ज्वालापुर कोतवाली एसएसआई खेमेंद्र गंगवार और थानाध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा एसएसपी हरिद्वार के विश्वास पर खरा उतर रहे हैं।

जमीनों की हेराफेरी और मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे गिरोह के खिलाफ संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए गिरोह के लीडर समेत 3 सरगनाओं को अलग-अलग स्थानों से दबोच लिया। वही तत्काल कार्यवाही और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने टीम में शामिल पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

  1. स्वामी हंसदेश पुनियानी उर्फ हंसराज शिष्य जयदेव निवासी C-27 श्रीराम मन्दिर गली गोविन्दपुरा दिल्ली
  2. सुनील कत्याल उर्फ कालिया पुत्र मुलकराज निवासी ग्राम कलानौर रोहतक हरियाणा
  3. रोहताश पुत्र स्व० आशाराम निवासी शिवधाम ट्रस्ट श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार

पुलिस टीम….

  1. थानाध्यक्ष बहादराबाद, श्री अंकुर शर्मा
  2. उ०नि० मनोज सिंह रावत, थाना बहादराबाद
  3. उ०नि० अमित नौटियाल, थाना बहादराबाद
  4. अ०उ०नि० अनिल सैनी, को० ज्वालापुर
  5. का० अंकित कवि, को० ज्वालापुर
  6. का० अनिल चौहान, को० ज्वालापुर
  7. का० माहेश्वर , थाना बहादराबाद
  8. का०बलवन्त, थाना बहादराबाद
  9. का० नितुल यादव, थाना बहादराबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!