जिलेभर की अलग अलग मस्जिदों में सकुशल अदा की गई अलविदा जुमा की नमाज
रोजेदारों ने मुल्क की खुशहाली के लिए मांगी गई दुआएं
क्लिक उत्तराखंड:-( बुरहान राजपुत/एसके सिंह) पूरे देश के साथ साथ प्रदेश की मस्जिदों में माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे यानी अलविदा की नमाज अदा की गई। इस मौके पर बड़ी तादाद में लोगों ने मस्जिदों का रुख किया।
और अलविदा जुमा की नमाज अदा करने के बाद देश में आपसी भाईचारे और अमन की खुसूसी दुआ मांगी गई। इस दौरान मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटियों की ओर खास इंतेजाम किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से अलविदा जुमा के मद़देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किए गए थे।
जिले के मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र रुड़की,मंगलौर, ज्वालापुर, भगवानपुर, पिरान कलियर, सलेमपुर, बढ़ेडी राजपूतान समेत अन्य स्थानों पर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की। इस खास मौके पर मस्जिदों में हजारों की तादाद में नमाजी पहुंचे और नमाज अदा की।
नमाज के बाद लोगों ने मुल्क में अमन और शांति के लिए दुआएं कीं। साथ ही मुल्क की खुशहाली के लिए खुदा से दुआ मांगी।
इस दौरान रोजेदार नमाजियों ने आखिरी अशरे और अलविदा जुमा की नमाज में अल्लाह से अपने गुनाहों से तौबा मांगी। और अगले साल पाक रमजान का दीदार नसीब की दुआ भी मांगी।
इस दौरान सैय्यद वासिफ हुसैन साबरी, सैय्यद शादाब खुशतर, हाफिज सऊद समेत अन्य जामा मस्जिदों के इमामों ने रमजान की फजीलत के बारे में रोजेदारों को रुबरु कराया। और आखिरी अशरे की जानकारी दी। और सब्र कदर की फजीलत के बारे में बताया।
अलविदा जुमा की नमाज अदा कराने के बाद देश में आपसी भाईचारे और अमन की खुसूसी दुआ मांगी गई। इस दौरान मस्जिदों में बड़ी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने सकुशल अलविदा जुमा की नमाज अदा की।