
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हरिद्वार जिले के बागी नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और जिला अध्यक्ष संदीप गोयल की संस्तुति पर हरिद्वार लक्सर और शिवालिक नगर में भाजपा के 22 कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की है।

सभी बागी कार्यकर्ताओं को पार्टी ने छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनमें से कुछ नेता अपने या अपने करीबियों के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन पार्टी से टिकट ना मिलने पर उन्होंने अपने बागी तेवर दिखा दिए थे। जिसको लेकर भाजपा ने कार्यवाही करते 22 बागियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है।