
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) पिरान कलियर निकाय चुनाव को लेकर समीकरण तेजी के साथ बदल रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप के बीच निर्दलीय प्रत्याशी “मुंसरीना” के लिए महमूदपुर में पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली की जनसभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने विकास ने नाम पर वोट देने की अपील की। और उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि मैं आपका बेटा आपका नौकर बनकर काम करूंगा।
पिरान कलियर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार चुनावी मैदान में हैं। हर कोई गली मोहल्ले में अपने पक्ष के प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे है।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने भी खुलकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। और चुनावी रण में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मतदाताओं की जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।

पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल के कार्यकाल में सिर्फ विकास किया है। और प्रधान रहकर भी लोगों के विकास कार्य किए हैं और जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहे। जबकि विपक्षी दल सिर्फ जनता को धोखा देने का काम करती है।

वहीं उन्होंने जनता से सवाल किया कि कोरोना काल की घड़ी वो नेता कहां थे जो आज आपके पास वोट मांगने आ रहें हैं। और जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने कहा कि इस बार इन नेताओं को जनता मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेंगी। वहीं उन्होंने कहा कि विपक्षी लोग मुझे हरा तो सकते हैं मगर जनता के दिलों से नहीं निकाल सकते हैं। और मेरी ज़िन्दगी मेरी जनता के नाम है।
और साथ उन्होंने कहा कि हार या जीत जनता बतायेंगी मैं हमेशा जनता के बीच हूं। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि मैं आपका बेटा आपका नौकर बनकर काम करूंगा।