Blog
सस्पेंस खत्म: कांग्रेस ने इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर शमशेर अली को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस कार्यकताओं और उनके समर्थकों में जश्न, लंबी जद्दोजहद के बाद अंतिम दिन टिकट पर लगी मोहर

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कांग्रेस ने नवसृजित इमलीखेड़ा नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष उम्मीदवार के लिए शमशेर अली को अपना प्रत्याशी बनाया हैं। जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकताओं और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल हैं।
लंबी जद्दोजहद के बाद नामांकरण के अंतिम दिन उनके नाम पर मोहर लगी है। वही अब शमशेर अली कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेगे।

क्लिक उत्तराखंड न्यूज ने पहले ही पिरान कलियर से अध्यक्ष पद पर अकरम प्रधान की पत्नी हाजरा बानो और नवसृजित इमलीखेड़ा से शमशेर अली का नाम पर मोहर लगने का दावा किया था