Blog
फरजाना को मिला कांग्रेस से टिकट, नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड 02 से बनाया प्रत्याशी
कांग्रेस ने वार्ड 02 से मजबूत महिला दावेदार को उतारा मैदान में...

क्लिक उत्तराखंड :-(ब्यूरो) पिरान कलियर नगर पंचायत वार्ड 02 से कांग्रेस ने फरजाना पत्नी इरफान को टिकट दिया है। फरजाना वार्ड 02 से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।
इसके साथ ही कांग्रेस ने इस वार्ड से मजबूत महिला दावेदार को मैदान में उतारा हैं। सभासद का टिकट मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर हैं।