कई दलीय हुए निर्दलीय, पार्टी उम्मीदवारों की बढ़ाई टेंशन
नाजिम त्यागी ने पत्नी नगमा परवीन और शफक्कत अली ने बानो व मुंसरीना के लिए निर्दलीय भरी हुंकार, रिर्टनिंग अफसर के समक्ष दाखिल किया पर्चा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस से कई नेता बागी हो गए हैं। बागियों के चुनावी मैदान में उतरने के ऐलान ने पार्टी के लिए मुसीबतें खड़ी कर दी हैं।
जिसके चलते कई दलीय हुए निर्दलीय ने पार्टी उम्मीदवारों की टेंशन बढ़ा दी है। वही पिरान कलियर नगर पंचायत नगर अध्यक्ष पद चुनाव ओर अधिक पेचीदा हो गया हैं।
निर्वतमान सभासद नाजिम त्यागी ने पार्टी से बगावत कर अपनी पत्नी नगमा परवीन का निर्दलीय नामांकन भरा हैं।
वही इसके साथ ही निर्वतमान चेयरमैन प्रतिनिधि शफक्कत अली ने भी कांग्रेस पार्टी से बगावत कर दी और हाथ का साथ छोड़कर निर्दलीय हुंकार भरी हैं। उन्होंने अपनी चाची बानो और मुंसरीना के नाम से पर्चा दाखिल किया है।
देर रात उन्होंने मीडियाकर्मियों के समक्ष अपनी बात रखते कलियर विधायक फुरकान अहमद पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। और विधायक फुरकान अहमद पर अनदेखी समेत अन्य कई गंभीर आरोप लगाए थे।
वही दोनो दिग्गज नेताओं ने निर्दलीय अपने प्रत्याशी मैदान में उतारकर कलियर की सियासत में भूचाल ला दिया हैं।