शादी की खुशियां मातम में बदली, हर्ष फायरिंग में मासूम को लगी गोली
मौके पर हुई बच्चे की मौत, पुलिस जांच में जुटी
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में शादी की खुशियों में मातम में बदल गई। जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान 9 वर्षीय बच्चे को गोली लग गई।
आनन-फानन में परिजन घायल बच्चे को लेकर हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खानपुर थाना क्षेत्र के लालचंदवाला गांव में मुस्लिम समाज के एक परिवार में एक शादी समारोह चल रहा था. देर रात किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी।
इस दौरान एक गोली नौ वर्ष के रियान पुत्र वसीम को लग गई. तुरंत ही उसे एक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की अस्पताल भेजा। वही पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही हैं।