सड़क और कार में पड़ी थी कई लाशें, खौफनाक मंजर देखकर कंटेनर चालक हुआ था फरार
पुलिस की पूछताछ में कंटेनर चालक ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे...(पढ़िए खबर)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) प्रदेश की राजधानी देहरादून में ओएनजीसी चौक पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।
पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस की पूछताछ में कंटेनर चालक ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
बीते दिनों देहरादून में ओएनजीसी चौक पर कार में सवार छात्र छात्राओं की इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई थी। जिसकी वजह से कार के परखच्चे के उड़ गए थे। जिसमें छह छात्र छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे के बाद ड्राइवर कंटेनर छोड़ कर फरार हो गया था।
वही इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की रोड सेफ्टी मॉनिटरिंग कमेटी ने मामले का संज्ञान लेते हुए शासन से कई सवाल किए थे, जिसके बाद से पुलिस लगातार कंटेनर के चालक की धरपकड़ के प्रयास में जुटी हुई थी।
वही अब पुलिस ने कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक राजकुमार ने कई चौकने वाले खुलासे किए हैं।
पूछताछ में कंटेनर चालक रामकुमार उर्फ रामु निवासी इस्माइलपुर बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि हादसे की रात को वह कंटेनर को किशन नगर की ओर से सामान्य गति से कौलागढ़ की ओर ले जा रहा था। इस दौरान ओएनजीसी चौक पर कंटेनर को सीधे कौलागढ़ रोड की ओर ले जाने के दौरान चौक से पूरा कंटेनर लगभग निकल ही गया था।
लेकिन इस दौरान बल्लूपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे के बाद वो कंटेनर के पिछले हिस्से की ओर गया, जहां दुर्घटनाग्रस्त कार और सड़क पर कई शव पड़े दिखाई दिए। जिसे देखकर वो घबरा गया।
हादसे का जिम्मेदार उसे माने जाने के डर से रामकुमार अपनी और अपने वाहन की पहचान छुपाने की कोशिश करने लगा इसके बाद वो घटनास्थल से कंटेनर की नंबर प्लेट को लेकर मौके से फरार हो गया। पकड़े जाने के डर से उसने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया।
अपने घर न जाकर किसी अज्ञात स्थान पर छुप गया था। वहीं, अब पुलिस ने हादसे के बाद पुलिस को सूचना न देने और मौके से फरार होने, अपनी व वाहन की पहचान छुपाने यानी साक्ष्यों को छुपाने के आरोप में उसको गिरफ्तार किया है।