पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, काटे चालान
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर की गई कार्यवाही
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद पुलिस ने बृहद स्तर पर चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया। बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है।
इस दौरान पुलिस ने डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों की पड़ताल की गई। साथ ही किराए पर रह रहे बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, घरेलू नौकरों का सत्यापन किया।
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बड़े स्तर पर थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया है।
इस दौरान पुलिस ने सैकड़ों घरों में जाकर किरायेदारों का सत्यापन चेकिंग अभियान किया। पुलिस ने सत्यापन न कराने वाले लापरवाह मकान स्वामियों के विरुद्ध कार्यवाही की हैं।
जिसमें पुलिस की अलग अलग टीमों ने कॉलोनियों में रहे 17 व्यक्तियों के खिलाफ दस दस हजार रुपए की चालानी कार्यवाही की हैं। जिसमें एक लाख सत्तर हजार रुपए के चालान किए गए। आगे भी सत्यापन अभियान जारी रहेगा।