दीपम सेठ बने नए डीजीपी, आज होगी नए पद पर ज्वाइनिंग
जल्द प्रदेश के कई पुलिस कप्तानों की कुर्सी में हो सकता हैं फेरबदल..(कयास)

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया मिल गया है. 1995 आईपीएस बैच के अधिकारी दीपम सेठ राज्य के 13वें पुलिस महानिदेशक बनाए गए हैं।

दीपम सेठ के पुलिस महानिदेशक बनाए जाने का आदेश गृह विभाग ने जारी किया है. इससे पहले दीपम सेठ केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे. वह आईटीबीपी के पद पर तैनात थे। इससे पहले उन्होंने SSB में प्रतिनियुक्ति पर करीब 6 साल काम किया। 1995 बैच के आईपीएस

दीपम सेठ केंद्र में आईजी आईटीबीपी के पद पर तैनात थे। उसके बाद वह एसएसबी मैं एडीजी के पद पर तैनात रहे।
कौन हैं दीपम सेठ?
दीपम सेठ उत्तराखंड कैडर के 1995 बैच के IPS अधिकारी हैं। 2019 से वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। प्रतिनियुक्ति पूरी हुए बिना उनको वापस बुलाया गया।वर्तमान में वह उत्तराखंड कैडर के सबसे सीनियर अधिकारी हैं।दीपम सेठ ने उत्तराखंड के कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार की जगह ली। पहले यूपी, उत्तराखंड में अहम भूमिकाओं में काम कर चुके हैं
इन पदों पर भी रहे दीपम सेठ
दीपम सेठ अविभाजित यूपी में गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के एडिशनल सुपरीटेंडेंट फ पुलिस के तौरपर सेवाएं दे चुके हैं. वह आगरा के नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
जल्द हो सकते हैं कई जिलों के पुलिस कप्तानों में फेरबदल…सूत्र

नवनियुक्त डीजीपी दीपम सेठ की ज्वाइनिंग के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश के 13 जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों की कुर्सी में फेरबदल हो सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संभावनाएं जताई जा रही है कि बढ़ते क्राइम को रोकने में नाकाम साबित हो रहे कई कप्तानों के ट्रान्सफर आदेश जल्द जारी हो सकते है।