प्रदेशभर में युद्ध स्तर पर हाथों में एल्कोमीटर लेकर सड़कों पर उतरी मित्र पुलिस
काश पहले ऐसी कार्रवाई रोजाना करती पुलिस, तो बच जाती कई लोगों की जान,चर्चा
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) लगातार हो रहे हादसों के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। प्रदेशभर में युद्ध स्तर पर सड़कों पर हाथों में एल्कोमीटर लेकर पुलिस ने देर रात तक कई वाहनों की चेकिंग की।
और साथ ही एल्कोमीटर से चालकों की भी चेकिंग की गई। वही पुलिस ने सभी बैरियर्स, नाको और अन्य सार्वजनिक मार्गो पर युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया।
डीजीपी अभिनव कुमार ने प्रदेश के सभी 13 जिलों में चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है। वही डीजीपी ने अल्मोड़ा जिले में ओवरलोड के कारण बस हादसा व देहरादून में ओवरस्पीड इनोवा कार हादसे को देखते हुए पुलिसकर्मियों को बैरियर चेकिंग व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र भेजा है।
सड़कों पर हाथों में एल्कोमीटर लेकर उतरी मित्र पुलिस…
डीजीपी के निर्देशों का पालन करते हुए हरिद्वार जिले में पुलिसकर्मियों ने युद्धस्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर हाथों में एल्कोमीटर लेकर देर रात तक कई वाहनों की चेकिंग की और साथ ही एल्कोमीटर से चालकों की जांच की गई।
वही पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले के खिलाफ भी चालानी कार्यवाही की। लेकिन सवाल यह भी है? कि अगर काश पुलिस पहले ऐसी कार्रवाई प्रतिदिन करती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी।