पशुओं की चोरी करने वाला “मास्टरमाइंड” पशु चोर तस्कर गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी
चोरी किए गए पशुओं को मोटे दामों में बेचते थे चोर, 3 भैंसे भी बरामद
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जैसे जैसे सर्दियों का सीजन शुरू होने लगता हैं, ऐसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चोर सक्रिय हो जाते है। धीरे-धीरे फलफूल रहे इस धंधे पर हरिद्वार ‘लक्सर’ पुलिस ने गहरी चोट मारी है।
पुलिस ने अलग अलग स्थानों से चोरी किए गए 3 पशुओं के साथ शातिर पशु चोर तस्कर को गिरफ्तार हैं। शातिर पशु चोर ग्रामीण क्षेत्रों से पशु चोरी कर अन्य स्थानों पर ले जाकर उसको ऊंचे दामों में बेचते थे, वही पुलिस शातिर पशु चोर तस्कर के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई हैं।
लक्सर पुलिस के मुताबिक, बीते दिनों क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से कई पशु गायब हो गए थे, जिसके कारण किसान परेशान थे, और साथ ही किसानों ने पशुओं गायब होने की शिकायत पुलिस से की थी।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द मामले का खुलासा करने के दिशा निर्देश दिए थे।
इस दौरान पुलिस टीम ने आसपास आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पुलिस को सफलता हाथ लगी। इस दौरान पुलिस ने शातिर पशु चोर को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान शातिर पशु चोर ने अपना नाम अनवर अब्बास पुत्र मुंतजिर निवासी मल्लूपुरा केवलपुरी थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर बताया। आरोपी अनवर ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने ही ग्रामीणों क्षेत्रों से पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। जिसमें इसके साथी भैंस/भैंसों को अलग – अलग स्थानों में छुपाकर रखते थे।
इस दौरान अन्य साथी आम पब्लिक से डील करता था और बढ़िया डील हो जाने पर ऊंचे दामों पर भैंस को बेचा जाता था। पुलिस ने आरोपी पशु चोर तस्कर की निशानदेही पर अलग अलग चोरी की गई 3 भैंसे बरामद की हैं। वही पुलिस शातिर पशु चोर तस्कर के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई हैं। वही पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपी पशु चोर को कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।