
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) आईएसबीटी देहरादून में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ने हर किसी को झकझोर रखा दिया हैं। क्योंकि जिस बहन बेटी को देशभर में पूजा जाता हैं।
(फाइल फोटो)
जिस बहन के हाथो से भाई अपनी कलाई पर राखी बंधवाते हैं। आज उसी समाज में बहन बेटी सुरक्षित नहीं है।
(फाइल फोटो)
कोलकाता में महिला डॉक्टर और रूद्रपुर में नर्स के साथ रेप के बाद हत्या से देशभर का गुस्सा ठंडा नही हुआ था कि देहरादून किशोरी प्रकरण से लोगो में भारी गुस्सा पनप उठा।
(फाइल फोटो)
वही ISBT देहरादून प्रकरण में सियासत भी गर्मा गई हैं। किशोरी के साथ गैंगरेप मामले में अब आरोपियों के घरों पर “बुलडोजर” चलाने की मांग उठने लगी है।
राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओ ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर की मांग करते हुए कहा कि देवभूमि में बढ़ा अपराध चिंता जनक हैं। आईएसबीटी कांड से लोगो में गुस्सा हैं। उन्होंने कहा कि अगर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नही की गई तो आंदोलन शुरू किया जायेगा।
वही सामाजिक लोगो का कहना हैं कि किसी भी अपराधी का कोई मजहब नहीं होता। आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई तुरंत शुरू हो जानी चाहिए।
प्रकरण में शामिल पांचों आरोपियों की उम्र किशोरी से दो गुनी से लेकर तीन गुनी ज्यादा….
किशोरी के साथ आईएसबीटी देहरादून में रुकी हुई बस में पांचों आरोपियों ने बारी बारी से गैंगरेप किया था। जबकि किशोरी का मानसिक संतुलन ठीक नही हैं। और उसकी उम्र भी महज 16 वर्ष हैं। जबकि आरोपी राजपाल की उम्र (57), देवेंद्र (52), सोनकर (38), रवि कुमार (34), और धर्मेंद्र की उम्र (32) वर्ष बताई गई हैं।