कोलकाता और रुद्रपुर में हुई शर्मसार कर देने वाली घटना के विरोध में नगरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ की फांसी की मांग
नबी की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महाराज के खिलाफ भी राष्ट्रपति के नाम पुलिस को सौंपा ज्ञापन,
क्लिक उत्तराखंड:-(बुरहान राजपुत) कोलकाता में महिला डॉक्टर और उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स के साथ रेप के बाद हत्या करने के विरोध में कलियर नगरवासियों ने बाजारों में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
और साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं।
सोमवार की देर शाम को नगर पंचायत पिरान पिरान में पार्किंग स्थल से नगरवासियों ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला।
जहां पर उन्होंने महिला डॉक्टर और नर्स के साथ दरिंदगी और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर पार्किंग से लेकर बाजारों में होते हुए पीपल चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की।
और साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
वही कैंडल मार्च के दौरान हाफिज सऊद साबरी और शाह यावर साबरी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को ओर कड़े कानून बनाने होंगे। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व उनके विरुद्ध हो रही घटनाओं को रोकना होगा।
(फाइल फोटो)
कोलकाता और उत्तराखंड मामले में सरकार को आगे आकर आरोपियों को फांसी दिलाने के कार्य करना होगा। ताकि समाज में पल रहे अपराधियों को यह संदेश जाए कि ऐसे कृत्य की सजा फांसी ही होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले को कतई बक्शा नहीं जाना चाहिए।
(फाइल फोटो)
और किसी भी धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की हैं। साथ ही होने महाराष्ट्र में पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं।
इस दौरान हाफिज सऊद साबरी, शाह यावर अली, चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली, सलीम प्रधान, मेयर प्रत्याशी जमाल अहमद, गुलजार चौधरी, मोईन साबरी, इस्तकार साबरी, नौमी मियां, आमिर खान, राशिद साबरी, अरशद, नदीम, ताबिश राणा, अंकित, अजय शुभम,शादाब बाला,फारुख, हमजा, सुल्तान समेत आदि लोग मौजूद रहे