ब्रेकिंग न्यूज…..मंगलौर क्षेत्र में जंगल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
जंगल में चारपाई पर पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
![](https://clickuttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG_20240628_211645-780x470.jpg)
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) कोतवाली मंगलौर क्षेत्र के कुरड़ी गांव के जंगल में एक युवक का शव बाग में पड़ा हुआ मिला।
युवक का शव जंगल में चारपाई पर पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा हैं कि युवक नशे का आदी था, सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया हैं।
वही बताया जा रहा हैं कि युवक का नाम कपिल हैं। और मृतक के सिर पर चोट के गहरे घाव हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया या फिर उसके कही गिरने के कारण घायल होने के कारण उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस जांच में जुट हैं और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। सीओ मंगलौर विवेक कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मामले की जांच की जा रही है रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।