कल भीम आर्मी चीफ और सांसद चन्द्रशेखर आजाद गैंगरेप पीड़िता के परिवार से करेंगे मुलाकात
सांसद चन्द्रशेखर आजाद के पहुंचने पर भारी भीड़ पहुंचने का लगाया जा रहा है अनुमान.....सूत्र
क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह गांव में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप और हत्या प्रकरण के मामले में कल यानी शनिवार को भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे।
वही पीड़ित परिवार से मिलने के लिए राजनीतिक पार्टियो के आने का सिलसिला लगातार जारी है। और साथ ही आशंका जताई जा रही है।
(फाइल फोटो)
भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर आज़ाद के आने की खबर पर कल भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
(भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भीम आर्मी चीफ और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद आने की खबर से पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद आने की कोई पुष्टि नहीं की गई है।