“बिजली के पोल में करंट दौड़ने के कारण घोड़े की मौत”
शिकायत के बावजूद भी विभाग की अनदेखी आई सामने, स्थानीय लोगों में गुस्सा

क्लिक उत्तराखंड:-(ब्यूरो) हरिद्वार में ज्वालापुर के मौहल्ला चौहानान स्थिति बड़ौदा बैंक के पास दोपहर एक घोड़े की करंट लगने से मौत हो गई।
गनीमत यह रही की भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में कोई और व्यक्ति करंट की चपेट में नहीं आया। स्थानीय लोगो व राहगीरों ने ऊर्जा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घोड़े के मालिक पीड़ित व्यक्ति के लिए मुआवजे की मांग की।
(फाइल फोटो)
इस दौरान सूचना पर ज्वालापुर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तब तक भीड़ ने बिजली आपूर्ति बंद कराकर घोड़े को खंभे से अलग किया।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि लगातार शिकायत के बाद भी विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नही देता है। जिसके कारण आज करंट लगने से एक घोड़े की मौत हो गई। जल्द ही विभाग के खिलाफ धारण प्रदर्शन किया जायेगा। वही, अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खंड ज्वालापुर अर्जुन प्रताप सिंह ने बताया कि एसडीओ को मौके पर भेजा गया है। आपूर्ति बंद करवाकर करंट आने का कारण देखा जा रहा है।